
चमोली पुलिस का नशा विरोधी अभियान: नंदप्रयाग और नंदानगर में जागरूकता कार्यक्रम
संवादाता : विनय उनियाल,
देहरादून : चमोली पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी जारी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज नंदप्रयाग और नंदानगर क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों, खासकर वाहन चालकों और स्थानीय व्यापारियों को नशे के खतरों से अवगत कराना और इसके दुष्प्रभावों से बचाना है।
कोतवाली चमोली ने नंदप्रयाग के टैक्सी स्टैंड पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों और आसपास की दुकानों के मालिकों से संवाद किया और उन्हें नशे के सेवन से जुड़े स्वास्थ्य, सामाजिक और कानूनी पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने नशे की लत से बचने के तरीके और इसके प्रभावी इलाज के बारे में भी बताया।
इसी क्रम में, थाना नंदानगर ने बैंड बाजार में स्थानीय लोगों और टैक्सी चालकों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। इस दौरान पुलिस ने नशे के प्रति लोगों की समझ बढ़ाने के लिए प्रचार सामग्री का भी वितरण किया।