सड़क सुरक्षा माह अवधि में यातायात पुलिस रुद्रप्रयाग ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक

सपना बुटोला/ रूद्रप्रयाग।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरुकता अभियान निरन्तर जारी है। इस दिशा में चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के तहत आज दिनांक 30 जनवरी 2025 को यातायात उपनिरीक्षक कमल कुमार द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेलनी (रुद्रप्रयाग) के एन.एस.एस. (राष्ट्रीय सेवा योजना) कैम्प में उपस्थित छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के यातायात संकेतों, सावधानियों, और नियमों की जानकारी दी। इसके साथ ही, विशेष रूप से युवाओं के बीच लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए उन्हें सुझाव दिए गए कि वे हमेशा हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट का प्रयोग करें, सडको पर स्टंटबाजी व रैश ड्राइविंग न करें, साथ ही अपने परिजनों एवं आस-पास के लोगों को भी यातायात के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करें।
यह भी बताया गया कि सड़क दुर्घटना के दौरान पहले एक घंटे की समय सीमा को ‘गोल्डन आवर’ कहा जाता है, जिसमें पीड़ित की मदद करना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। इस दौरान जनपद पुलिस के स्तर से “गुड सेमेरिटन स्कीम” के अंतर्गत उन व्यक्तियों को पुरस्कृत करने की योजना का भी उल्लेख किया गया, जो सड़क दुर्घटनाओं के दौरान दूसरों की मदद करते हैं।
यह स्कीम लोगों को प्रोत्साहित करती है कि वे संकट में पड़े व्यक्तियों की सहायता करने के लिए आगे आएं, जिससे उनकी जान बचाई जा सके, उन्होने कहा कि सड़क पर सुरक्षा को प्राथमिकता देना हम सभी की जिम्मेदारी है, जिससे हम अपने तथा दूसरों के जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं। जनपद पुलिस के स्तर से सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत जन जागरुकता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किये जाते रहेंगे।