पुलिस भर्तीरूद्रप्रयाग
यहां शुरू हुई जनपद पुलिस आरक्षी/पीएसी/आईआरबी भर्ती प्रक्रिया
जनपदीय पुलिस (पुरुष) तथा आरक्षी पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के रिक्त पदों हेतु आज प्रातःकाल से गुलाबराय मैदान रुद्रप्रयाग में चल रही भर्ती प्रक्रिया

रूद्रप्रयाग। आज दिनांक 03 मार्च 2025 (सोमवार) की प्रातःकाल से भर्ती केन्द्र गुलाबराय मैदान में पुलिस भर्ती प्रक्रिया की शारीरिक दक्षता/मानक परीक्षा प्रारम्भ हो गई है।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री अक्षय प्रल्हाद कोंडे की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुई इस भर्ती प्रक्रिया के प्रत्येक इवेंट पर वीडियोग्राफी कराई जा रही है। गुलाबराय मैदान में अभ्यर्थियों के नाप-तोल (लम्बाई एवं सीने की माप) क्रिकेट बॉल थ्रो, लम्बी कूद, चिनिंग-अप (बीम), दण्ड एवं बैठक कराई जा रही है। इन सभी में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की दौड़-चाल कराई जाएगी।