
ऋषिकेश । उत्तराखंड जन विकास मंच के द्वारा LUCC सोसायटी चिट फंड घोटाले का श्रीनगर में विरोध कर रही मातृशक्ति पर मुकदमें वापसी को लेकर 2 घंटे का सांकेतिक उपवास व धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम त्रिवेणी घाट गांधी स्तंभ ऋषिकेश में सम्पन्न हुआ।
मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि LUCC सोसायटी द्वारा उत्तराखंड समेत कई अन्य राज्यों में भोली भाली जनता को लुभावने ऑफर देकर कई हजार करोड़ की ठगी व घोटाला किया गया उन्होंने सरकार से मांग की कि घोटाला करने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करके उनकी संपत्ति जब्तिकरण कर निवेशकों का पैसा वापस दिलाया जाय तथा आंदोलनकारी महिलाओं पर हुए मुकदमे वापस लिए जाएं।
इस अवसर पर सुरेंद्र कुलियाल वन्देमातरम, लालमणि रतूड़ी, देवेंद्र बेलवाल संतोष कुकरेती बृजभूषण बहुगुणा, देवराज नौटियाल, तरुण कुमार, आशा रौथान, मंगला नेगी, आशा पुष्पान, ममता भंडारी, जयंत उपाध्याय, अनीता नेगी, अनीता रावत, रश्मि भट्ट, इंदु उपाध्याय, दीपा बिष्ट, होशियार सिंह रावत, राकेश कुकरेती, संगीता राणा, सुमित, मनीषा साजवान, सांगमा, रजनी बिष्ट, दीपा बिंजोला, राजेंद्र पैनुली, सोनिया, नीलम, भावना भट्ट, कविता, उर्मिला पेटवाल, देवेश्वरी नेगी, रजनी नेगी, सुषमा डबराल, मालू नेगी, लज्जावती देवी, रखी भंडारी इत्यादि सैकड़ो की संख्या में पीड़ित उपस्थित रहे।