देहरादूनस्वास्थ्य

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष के जन्मदिन में लगे स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ

स्वास्थ्य शिविर में साढ़े तीन सौ से अधिक लोगों की हुई स्वस्थ जांच

खबर को सुनें

देहरादून। उत्तराखंड में सूर्यकांत धस्माना की पहचान गरीबों के मसीहा के रूप में और जरूरतमंद लोगों की बिना स्वार्थ मदद करने वाले नेता की हैं, वे जनता के लिए हर समय उपलब्ध रहने वाले ऐसे नेता हैं जिनकी बात का सम्मान शासन प्रशाशन में हर अधिकारी करता है।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस श्री धस्माना आज पार्टी में संगठन उपाध्यक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं यह बात आज जिला पंचायत देहरादून की नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सुखविंदर कौर ने जीएमएस रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ द्वारा सूर्यकांत धस्माना के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिविर में जांच करवाने पहुंचे क्षेत्रीय नागरिकों व श्री धस्माना को बधाई तथा शुभकामनाएं देने आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।

श्रीमती कौर ने कहा कि उत्तराखंड में श्री धस्माना की अपनी एक अलग पहचान है और वे एक बेहतरीन संगठनकर्ता एक विनम्र व विद्वान प्रवक्ता व सहयोगी तथा एक संघर्षशील व जुझारू नेता हैं और उनकी सबसे बड़ी खासियत है कि वे कभी हार न मानने वाले नेता हैं।

श्रीमती कौर ने श्री धस्माना की दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि हम सब की ईश्वर से यह प्रार्थना है कि श्री धस्माना के उपाध्यक्ष संगठन के रूप में पार्टी का संगठन पूरे राज्य में मजबूत हो और आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाए।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल और उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर श्रम प्रकोष्ठ ने एक पुण्य का कार्य किया जिसके लिए वे उनके हमेशा आभारी रहेंगे।

श्री धस्माना ने कहा कि आज राज्य में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बहुत सुधार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदेश बनने के २५ वर्ष बाद भी जर्जर हैं और राज्य के पर्वतीय जनपदों के अधिकांश जिला अस्पताल केवल रेफरल सेंटर बन कर रह गए हैं। श्री धस्माना ने कहा कि पहाड़ के दूर दराज के इलाकों के हाल की कल्पना इसी बात से की जा सकती हैं कि राजधानी देहरादून में ही दून अस्पताल और जिला अस्पताल में मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ता है।

श्री धस्माना ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य शिक्षा कानून व्यवस्था आदि को कांग्रेस हमेशा प्राथमिकता देती रही है और आगामी चुनाव में भी यही मुद्दे कांग्रेस जनता के बीच में ले कर जाएगी।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी सुभाष शर्मा, बार कौंसिल की पूर्व अध्यक्ष सुश्री रजिया बेग ,कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जगदीश धीमान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला, वरिष्ठ अधिवक्ता के के गोयल, दधीचि देहदान समिति के अध्यक्ष एडवोकेट नीरज पांडे, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर , नगर निगम पार्षद संगीता गुप्ता, पार्षद, मुकीम अहमद , पार्षद जाहिद अंसारी, पार्षद अभिषेक तिवारी, प्रमोद गुप्ता, बुद्ध देव सेमवाल, प्रमोद कप्रवाण, सुमित खन्ना, सुशीला बेलवाल शर्मा,आशा मनोरमा शर्मा, डॉक्टर सुनील अग्रवाल, किसान मोर्चा अध्यक्ष सरदार तजेंद्र सिंह,पूर्व पार्षद राजेश पुंडीर, पूर्व पार्षद राजेश उनियाल, सोनू काजी, इजहार, जगपाल शर्मा, वीरेश शर्मा, जितेंद्र तनेजा,नीरज कौशिक, सर्व राज सिंह, आशा मनोरमा शर्मा , किशोर उनियाल, आनंद जगुड़ी आदि बड़ी संख्या में विशिष्ट जन उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य शिविर के संयोजक दिनेश कौशल ने बताया कि शिविर में साढ़े तीन सौ से अधिक लोगों ने स्वस्थ जांच करवाई जिसमें नेत्र के स्टाल में सबसे अधिक ९० लोगों की जांच हुई जिनमें आधा दर्जन मरीजों के ऑपरेशन की व्यवस्था की गई व ५५ लोगों को नजर के चश्मे मुफ्त दिए गए व ई एन टी स्टाल ने आधा दर्जन मरीजों को हियरिंग ऐड मुफ्त उपलब्ध कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button