
संवाददाता प्रदीप भंडारी /देहरादून। उत्तराखंड फोटोफेयर 2025 के आज द्वितीय दिवस पर देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसाइटी के सभी सदस्य एक बड़े काफिले के साथ पहुँचे समिति द्वारा सभी अयोजक नितेश अग्रवाल जी, विकास कपूर व बीरेंद्र रावत का समिति पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया व इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
समिति के अध्यक्ष मनीष शर्मा जी कहा कि हमने, मुंबई, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व अन्य सभी राज्यों में फोटोफेयर में जाकर अपनी उपस्थिति दी पर ये हमारी अपनी उत्तराखंड की फोटोफेयर है जिसको सफल बनाने में हम सभी एक साथ खड़े हैं ।
30 से अधिक कंपनी द्वारा फोटोग्राफर्स के लिए नये नये तकनीकी मशीनें व सॉफ्टवेय, एल्बम की नई क्वालिटि, तथा बहुत सी अन्य जानकारी एक ही छत के नीचे एकत्रित करने पर देव भूमि टीम को बधाई दी, दूर दूर ये आयी बड़ी बड़ी कंपनियों व फोटोग्राफर्स समितियां जो उत्तराखंड के अन्य राज्यों में कार्यरत हैं।
फोटोग्राफर समाज के हित में कार्य कर रही है सभी के साथ भेंट की व प्रदेश स्तर मे हम सब मिलकर क्या कार्य कर सकते हैं इस विषय पर भी चर्चा की।
समिति से विजय मालिक, आसिफ, गौरव नागपाल, विकास गुप्ता, परविंदर सिंह, तर्मिंदर् सिंह, इंद्रजीत सिंह, शिवराज ठाकुर, अमित मेहरा, तरुण राठौर,भारत ओबेरॉय, ललित जैसवाल, राहुल राजपूत, रिहान अस्वाल, विशाल साहू आदि शामिल थे।