सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड की सराहनीय पहल, आपदा पीड़ितों के लिए कर रहे लगातार भोजन व्यवस्था

बसुकेदार।सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड द्वारा बसुकेदार क्षेत्र के सबसे अधिक आपदा प्रभावित ताल जामण के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सौ से अधिक आपदा प्रभावित लोगों के लिए पांच सितंबर से भोजन व्यवस्था की जा रही है।
सेवा इंटरनेशनल कार्यकर्ताओं द्वारा सामुदायिक भोजनालय के साथ ग्रामीण क्षेत्र में नुकसान का भी जायजा लिया गया,ग्राम पंचायत के रुनौला,जमणा बग्गड,कम्द,द्योखणा,खाळी, और जंगर्याण तौक की जनता से नुकसान की जानकारी ली गई।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान सेवा इंटरनेशनल कार्यकर्ता मनोज बेंजवाल ने घर घर जाकर बग्गड तौक,खाळी तौक, जंगर्याण तौक में भारी नुकसान पाया।
जंगर्याण तौक एवं बग्गड में घरों, गौशालाओं और कृषि भूमि का नुकसान पाया वहीं जंगर्याण तौक में बीमार बृद्ध महिला को अस्पताल तक पहुंचाने का रास्ता न होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
संचार, और लोक निर्माण विभाग मुस्तैदी से काम कर रहे हैं जबकि कम्द तौक, जंगर्याण तौक में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
क्षेत्रीय विधायक आशा नौटियाल, पूर्व प्रधान शिवानंद नौटियाल और वर्तमान प्रधान दीनानाथ ने सेवा इंटरनेशनल के सामुदायिक भोजन व्यवस्था की सराहना की।
सेवा इंटरनेशनल की ओर से जीतेन्द्र पुरोहित,अजय रावत, हरदीप रावत,और सामुदायिक कार्यकर्ता प्रवीण सिंह, नितिन,साहिल, रचना, खुशी भंडारी,व अन्य महिलाओं द्वारा शिविर में सहयोग किया जा रहा है।
वहीं सेवा इंटरनेशनल द्वारा संचालित सामुदायिक भोजन व्यवस्था की विधायक आशा नौटियाल, पूर्व प्रधान शिवानंद नौटियाल और वर्तमान प्रधान दीनानाथ ने भोजन व्यवस्था की सराहना की गई।