
नारायणबगड़ (चमोली) । विकासखंड नारायणबगड़ के रैंस गाँव में सोमवार सुबह एक ढाबे में गैस – सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया, हादसे में ढाबा सहित लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रैंस गाँव निवासी मनीष बुटोला का गाँव के समीप ढाबा व परचून की दुकान थी, सोमवार सुबह करीब नौ बजे मनीष ढाबे में दाल रखने के बाद बाहर आया ही था कि अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई और जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फट गया।
देखते ही देखते आग ने पूरे ढाबे को अपनी चपेट में ले लिया, गनीमत रही कि घटना के समय ढाबे में कोई मौजूद नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था, स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया।
घटना की सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई है, ग्राम प्रधान दिग्पाल रैंसवाल ने बताया की इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दे दी गई है, जल्द ही राजस्व पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर उचित कार्यवाही की जाएगी।



