उत्तराखंडदेहरादून

गौरव सेनानी एसोसिएशन उत्तराखंड ने धूमधाम से मनाया मनाया 9 वाँ स्थापना दिवस

कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य आंदोलन कारियों,वीर नारियों व अवार्ड विजेताओं को किया गया सम्मानित

खबर को सुनें

रक्षा विशेषज्ञ मेजर जनरल जी डी बख़्शी द्वारा दिल्ली से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से समारोह के कार्यक्रम में जोश आ गया और उन्होंने गौरव सेनानी एसोसिएशन के कार्यों की सराहना की 

देहरादून। आज शिमला बाई पास रोड़ बडोवाला भंडारी फ़ार्म में गौरव सेनानी एसोसिएशन ने अपना 9 वाँ स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर सर्वेश दत्त डंगवाल रहे व अति विशिष्ट अतिथि कर्नल अजय कोठियाल,सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह भंडारी व वीर सिंह पंवार रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया व देश के वीर अमर शहीदों व उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया तत्पश्चात देश के सम्मान में राष्ट्र गान किया गया ।कार्यक्रम में उत्तराखंड सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों द्वारा देश भक्ति व गढ़वाली कुमाऊँनी गीतों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।और सभी लोग गीतों पर झूम उठे।हाल ही में सेना से सेवानिवृत्त होकर आये 65 नये पूर्व सैनिकों पूर्व अर्धसैनिकों ने संगठन में सदस्यता ग्रहण की और उनका फूल माला से स्वागत किया गया ।

सचिव गिरीश जोशी ने संगठन के कार्यों व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और बताया कि संगठन पिछले 9 वर्षों से लगातार पूर्व सैनिकों पूर्व अर्धसैनिकों वीर नारियों के हितों के लिए लगातार कार्य कर रहा है हाल ही में संगठन के सदस्यों द्वारा अपनी पेंशन में से योगदान कर उत्तराखंड में आयी बड़ी आपदा के लिए 8 लाख रुपए एकत्रित किये गये और एसोसिएशन के द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों धराली,सैंजी व थराली में जाकर आपदा पीड़ितों परिवारों को चैक दिये गए, और उनकी मदद की गई।

जिसके लिए उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल व देश के सी डी एस द्वारा संगठन की प्रशंसा की गई और प्रशंसा पत्र से नवाज़ा गया ।संगठन ने पिछले 9 वर्षों में युवाओं को सेन्य भर्ती प्रशिक्षण,वृक्षारोपण,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,अंकिता हत्याकांड,मूल निवास-भू क़ानून,5 Th सिडूलस व ट्राइव स्टेट जैसे मुद्दों पर समाज के साथ मिलकर समाज के हर आंदोलन में सक्रिय योगदान दिया ।साथ देश में आंतंकवादी हमलो पर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा आक्रोश व विरोध प्रदर्शन किया ।जिससे संगठन का प्रदेश में गौरव बढ़ा ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व एसोसिएशन के वरिष्ठ सलाहकार ब्रिगेडियर सर्वेश डंगवाल ने अपने सम्बोधन में गौरव सेनानी एसोसिएशन की तारीफ़ की और कहा उत्तराखंड में गौरव सेनानी एसोसिएशन एक ग़ैर राजनीतिक संगठन है और जो हमेशा समाज की कुरीतियों व शासन प्रशासन व सरकार की गलत नीतियों पर निःस्वार्थ होकर आवाज़ उठाता रहता है ।

उन्होंने हाल ही में सैन्य धाम के निर्माण व उद्घाटन की खबर पर उन्होंने कड़ा रुख़ अपनाते हुए कहा कि सेन्य धाम आज गलत नीतियों और भ्रष्टाचार से लिप्त है शहीदों के सम्मान में कभी भी सैन्य धाम नहीं शौर्य स्थल के नाम से जाना जाता है ।उन्होंने कहा कि सेन्य धाम के बजट पर सरकार की मंशा ठीक नहीं है शुरुआत में इसके बजट को कम दिखाकर कार्य पूरा होने तक करोड़ों रूपए का अतिरिक्त बजट दिखाया गया जब कि हमने जमीन पर जाकर देखा बजट के अनुसार धरातल पर कार्य नहीं हुआ है जिससे भ्रष्टाचार साफ नजर आता है।

कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष महावीर सिंह राणा ने कहा कि गौरव सेनानी एसोसिएशन के सैकड़ों गौरव सेनानियों ने कार्यक्रम में आकर संगठन का मान सम्मान बढ़ाया है और संगठन का आज उत्तराखंड में बड़ा नाम है ।और सभी का धन्यवाद किया ।

आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में विशिष्ट अतिथि पूर्व सैनिक पार्षद सोबत चंद रमोला,कमल सिंह,बलबीर सिंह,मोहन सिंह राणा,कर्नल कैलाश देवरानी,कर्नल राजीव रावत एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनवर सिंह रौथाण,बीरेन्द्र कंडारी,सत्यप्रकाश डबराल,विजय भट्ट,हरीश सकलानी,दिनेश नैथानी,मोहन सिंह रावत,विनोद नेगी,रामेश्वर राणा,देव सिंह पटवाल,अनिल पैनयूली,खुशाल परिहार,लक्ष्मण सिंह,,प्रेम सिंह पुष्कर सिंह,महावीर रावत,अजयवीर,गौतम रमोला ,गोपाल सिंह,कुलदेव नेगी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button