
देहरादून। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जोशी ने ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन स्वास्थ्य सचिव को देकर कर कौलागढ में राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज के पुराने भवन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग की है।



स्वास्थ्य सचिव को दिये ज्ञापन में विनोद जोशी ने बताया कि कौलागढ वार्ड के अम्बेडकर मार्ग में पूर्व में राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज संचालित होता था जो कि अब 500 मीटर दूर निर्मित नये भवन में संचालित होने लगा है, अब पूराना भवन खाली है इस भवन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता है ।
वर्तमान में इस भवन में स्वास्थ्य उपकेन्द्र संचालित हो रहा है जिसमे बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाता है पोलियो रविवार को 5 वर्ष तक के नौनिहालों को पोलियो ड्राप भी इसी भवन में पिलायी जाती है।
सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जोशी ने बताया कि कौलागढ से लगे आसपास के गांवों बाजावाला, मसंदावाला, जामुनवाला, कांडली,आमवाला, फुलसनी, कोटडा संतौर जिनकी आबादी करीब 30000 है में प्राथमिक चिकित्सा के लिए कोई अस्पताल नही है अचानक स्वास्थ्य संबधी कोई परेशानी आने पर दून अस्पताल या दूसरे मंहगे अस्पतालों में जाना पडता है।

सबसे जयादा परेशानी हृदय रोगियों को होती है हृदय रोग से संबंधित समस्या आने पर मरीज को शहर के अस्पताल मे ले जाना पडता है एक तो व्यस्ततम मार्ग और उपर से समय अधिक लगने के कारण कई बार मरीजों को जान तक गंवानी पडती है ऐसे में आसपास ही प्राथमिक उपचार मिल जाये तो मरीज की जान बचाई जा सकती है जनता की परेशानियों को देखते हुए सचिव स्वास्थ्य से कौलागढ में राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज के पुराने भवन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग की गई है ।



