19 को कुमड़ी तथा 22 अप्रैल को अरखुंड में आयोजित होगा जन संवाद कार्यक्रम
मुख्य कृषि अधिकारी कुमड़ी जबकि जिला सूचना अधिकारी अरखुंड गांव का करेंगे भ्रमण

रूद्रप्रयाग। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्य कृषि अधिकारी की अध्यक्षता में विकास खंड जखोली की ग्राम पंचायत कुमड़ी में ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न विभागीय कार्मिक उपस्थित रहेंगे ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का सुनने के साथ ही उनका निस्तारण किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 19 अप्रैल (शनिवार) को अपराह्न 12 बजे विकास खंड जखोली की ग्राम पंचायत कुमड़ी में भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।
इसी तरह जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर 22 अप्रैल को प्रातः 11 बजे विकासखंड जखोली की ग्राम पंचायत अरखुंड में भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे।
उक्त अधिकारियों ने समस्त विभागीय अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि अधिकारी उनके अधीनस्थ कार्मिकों को निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर अद्यतन सूचनाओं सहित उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें।