भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 35 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का समापन

रूद्रप्रयाग। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) रुद्रप्रयाग में 35 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर लीड बैंक अधिकारी चतर सिंह चौहान, आरसेटी के निदेशक किशन सिंह रावत और उपासक नंद किशोर थपलियाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समापन समारोह में सभी प्रशिक्षार्थियों को उनके सफल प्रशिक्षण के लिए प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। लीड बैंक अधिकारी चतर सिंह चौहान ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें भविष्य में स्वरोजगार के अवसरों का लाभ उठाने और उज्ज्वल भविष्य के लिए मेहनत करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण युवाओं और युवतिओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
आरसेटी के निदेशक किशन सिंह रावत ने बताया कि यह प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया गया, जिसमें प्रशिक्षण सामग्री, भोजन, और आवास की सुविधा भी शामिल थी। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागी न केवल अपने कौशल को निखारें, बल्कि अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए बैंकों से ऋण सुविधा भी प्राप्त करें।
कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए कौशलों को अपने करियर में लागू करने की इच्छा व्यक्त की। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं और युवतियों को ब्यूटी पार्लर उद्योग में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। उपासक से नंदकिशोर थपलियाल ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित करते हुए बताया कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाए, जैसे महिला स्वयं सहायता समूह (SHG), प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, और अन्य सूक्ष्म वित्त योजनाएं, महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने और आत्मनिर्भर बनने में मदद कर सकती हैं। उन्होंने महिलाओं को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया,
इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर नीता नंदन ने ग्रामीण महिलाओं को ब्यूटी पार्लर उद्योग के विभिन्न पहलुओं का तकनीकी और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया, जिससे वे स्वरोजगार की दिशा में सशक्त हो सकें। नीता नंदन ने प्रशिक्षण के दौरान निम्नलिखित प्रमुख पहलुओं पर जोर दिया त्वचा देखभाल: विभिन्न त्वचा प्रकारों के लिए फेशियल, ब्लीचिंग, क्लीनअप, और स्क्रबिंग की तकनीकें।
मेकअप कला दैनिक मेकअप, पार्टी मेकअप, और ब्राइडल मेकअप की आधुनिक शैलियां। हेयर स्टाइलिंग, हेयर कटिंग, हेयर स्पा, हेयर कलरिंग, और केमिकल ट्रीटमेंट मैनीक्योर, पेडीक्योर, वैक्सिंग आदि की जानकारी दी। आरसेटी के प्रशिक्षक भूपेंद्र रावत ने प्रशिक्षणार्थियों को ब्यूटी पार्लर व्यवसाय शुरू करने और उसे सफलतापूर्वक चलाने के लिए आवश्यक व्यावसायिक पहलुओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
ब्यूटी पार्लर के लिए बजट तैयार करना, लागत प्रबंधन, और आय-व्यय का हिसाब-किताब। स्थानीय बाजार में ग्राहको को आकर्षित करने के लिए विज्ञापन, सोशल मीडिया और प्रचार के तरीके। ग्राहकों के साथ प्रभावी संचार, उनकी जरूरतों को समझना, और दीर्घकालिक संबंध बनाए के बारे में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण समापन समारोह में लीड बैंक अधिकारी चतर सिंह चौहान, आरसेटी के निदेशक किशन सिंह रावत, और उपासक से नंदकिशोर थपलियाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, आरसेटी के प्रशिक्षक वीरेंद्र बर्तवाल, प्रवीन कप्रवान, संदीप पांडे और संगीता कप्रवान भी मौजूद थे।
प्रशिक्षणार्थियों में मनीषा,काजल, कंचन, कुसुम देवी, किरन देवी, मोनिका, कुसुम लता, सोनी देवी,सोनम देवी और अन्य महिलाएं शामिल थीं, जिन्होंने प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए कौशलों को प्रदर्शित किया।