
देहरादून : देवभूमि उत्तराखंड से विशेष प्रेम रखने वाले पीएम नरेन्द्र मोदी के मंगलवार को राज्य में आगमन पर भाजपा प्रदेशभर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही दीपोत्सव का आयोजन करेगी। भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को देहरादून आ रहे हैं। इस दौरान वह राज्य के विकास से जुड़ी परियोजनाओं पर भी चर्चा करेंगे। यह सभी के लिए गौरव का क्षण है।
आदित्य कोठारी ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा ने जिला व ब्लॉक मुख्यालयों पर सांस्कृतिक आयोजन का निर्णय लिया है। साथ ही घरों में दीपोत्सव होगा और विद्युत रोशनी से विशेष सजावट भी होगी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए यह कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों व सह प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देवभूमि आगमन पर प्रदेशवासी उत्साहित हैं। उत्तराखंड के प्रति प्रधानमंत्री का लगाव किसी से छिपा नहीं है और यहां का प्रत्येक जन उनसे अत्यंत स्नेह करता है।
प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने जा रहा है। -पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री
पुलिसकर्मी ड्यूटी स्थल पर तय समय से तीन घंटे पहले पहुंचेंगे
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू होने जा रहे राष्ट्रीय स्तर खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सोमवार को स्टेडियम में आयोजित ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों ने दिशा निर्देश जारी किए गए। सभी अधिकारी व कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से तीन घंटे पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि वह ड्यूटी के संबंध में अपने प्रभारी अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर लें और ड्यूटी स्थल व उसके आसपास के स्थानों को भली-भांति चेक कर सकें
पुलिस ने की ब्रीफिंग
ब्रीफिंग में अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था डा. वी मुरुगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एपी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए कहा कि ड्यूटी में नियुक्त सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने साथ पहचानपत्र और ड्यूटी कार्ड अवश्य रखें। कार्यक्रम स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों व उनके वाहनों को ही चेकिंग के बाद ही जाने की अनुमति दी जाए।
इसके अलावा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को निर्देशित किया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न किया जाए और ना ही बिना बताए ड्यूटी प्वाइंट को छोड़ा जाए। ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर संबंधित पुलिस कर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।