यहां 11वीं की छात्रा से कलयुगी शिक्षकों ने की छेड़खानी
विरोध करने पर छात्रा को फेल करने की दी धमकी

सपना बुटोला/पौड़ी
पौड़ी : मामला धुमाकोट के एक इंटर कालेज का है, जहां पर दो शिक्षकों द्वारा छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है,छात्रा के पिता की तहरीर पर दोनों शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, विद्यालय प्रबंधन ने भी दोनों आरोपी शिक्षकों को हटा दिया है। पुलिस के कथनानुसार मामले की जांच चल रही है। 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी कुछ दिनों से परेशान दिख रही थी, परेशानी का कारण पूछने पर उसने अपने ही स्कूल के दो शिक्षकों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है।
छात्रा के अनुसार 31 दिसंबर को भौतिक विज्ञान की प्रयोगशाला में समान संभालने के बहाने शिक्षक विजय कुमार ने छेड़छाड़ की विरोध करने पर फेल करने की धमकी भी दी गई। इससे दो दिन पहले ही एक अन्य शिक्षक विनोद सोनी ने इसी प्रकार का व्यवहार किया, तहरीर में दोनों शिक्षकों पर बुरी दृष्टि रखने का आरोप लगाया गया।
थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि शिक्षक विजय कुमार और विनोद सोनी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर दिया गया है ,मामले की जांच शुरू हो गई है।