एक बार फिर इस तरह दिया रुद्रप्रयाग पुलिस ने मानवता का परिचय

सपना बुटोला/रूद्रप्रयाग
काबिले-तारीफ : रुद्रप्रयाग पुलिस के जवान ने एक व्यक्ति के एलईडी टीवी की ढूंढ़खोजकर वापस लौटाकर मानवता तथा अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 28.01.2025 को दोपहर में ग्राम जवाड़ी, जनपद रुद्रप्रयाग निवासी वाहन स्वामी जितेंद्र पुत्र वीरेंद्र लाल चौकी तिलवाड़ा में काफी परेशान स्थिति में आये तथा आकर सूचना दी कि उनके वाहन की छत से किसी सवारी की लगभग 16000 रुपए की एलईडी टीवी कहीं गिर गई है,वाहन स्वामी द्वारा चौकी तिलवाड़ा पुलिस से सहायता मांगी गयी।
इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी तिलवाड़ा में नियुक्त आरक्षी दीपक पुरोहित द्वारा अपने स्तर से एलईडी टीवी की काफी तलाश की गयी तथा काफी ढूंढखोज करने के बाद उनके द्वारा वाहन स्वामी को सकुशल एलईडी टीवी सुपुर्द की गई तदोपरान्त वाहन स्वामी ने राहत की सांस ली तथा पुलिस जवान की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए सहृदय धन्यवाद ज्ञापित कर अपने गंतव्य को रवाना हुए।