
रानीखेत।आज दोपहर 2 घंटे की मूसलाधार बारिश ने रानीखेत मे कई लोगों के लिए मुसीबत लेकर आई और इस बारिश में रानीखेत के सुभाष चौक में कई दुकानों में पानी घुस गया लोगों का हजारों लाखो रूपये का नुकसान हो गया।
दोपहर 2 बजे बाद शुरू हुयी बारिश ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। केमू स्टेशन की तरफ के नालों के बंद होने के चलते भारी मात्रा में पानी सुभाष चौक की तरफ आ गया। ये पानी सीधा यहाँ अमित हर्बोला, कैंट सभासद मोहन नेगी, धन सिंह बिष्ट, आदि कई लोगों की दुकानों में घुस गया। विडिओ में अमित दुकान में रखा सामान पानी में तैरता हुआ दिख रहा है।
जिसके बाद दुकानदारों ने पुलिस तथा फायर ब्रिगेड को संपर्क किया गया। दुकानदारों तथा पुलिस कर्मियों ने मिलकर दुकानों में घुसे मलवे और पानी को बहार निकला। दुकानदारों ने कहा है कि पिछले लम्बे समय से नाले बंद थे, लेकिन प्रशसन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया जिसका खामियाजा आज उन्हें उठाना पड़ा है।