बड़कोट

यहां वन पंचायत सरपंचों के लिए आयोजित की गई वनाग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण गोष्ठी

वनों को आग से बचाने हेतु दिया गया प्रशिक्षण

खबर को सुनें

समीर पंवार/बड़कोट। फायर सीजन शुरू होते ही वन विभाग भी वनों को आग से बचाने के लिए तैयारियों में जुट गया है।वन चेतना केंद्र बड़कोट में वनाग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें 100 से अधिक वन पंचायत सरपंचों ने प्रतिभाग किया।

जिसमें रविंद्र पुंडीर डीएफओ बड़कोट , साधु लाल उप प्रभागीय वन अधिकारी अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट, शेखर राणा रेंज अधिकारी मुंगरसती रेंज एवं रेंज अधिकारी नौगांव, गोविंद सिंह भंडारी वन दरोगा, जयवीर सिंह राणा एवं जवाहर सिंह वन दरोगा, वन दरोगा सरदार सिंह रावत, देवराना बीट वन दरोगा, कृपाल सिंह रावत एवं समस्त सरपंच मातृशक्ति बचना राणा सरपंच कलोगी शिल्पी विश्वकर्मा सरपंच मुराडी, असीमा परमार सरपंच वन पंचायत मुंगरा एवं समीर सिंह पंवार वन पंचायत सरपंच संगठन अध्यक्ष वन प्रभाग बड़कोट एवं सोबिनदर सिंह रावत महामंत्री वन पंचायत संगठन वनप्रभाग बड़कोट एवं श्रीमती विनीता बडोनी सरपंच वन पंचायत सिमरोल , सरोज वन पंचायत गैर मुंगरसती, केदार सिंह सरपंच वन पंचायत कपनोल लोकेंद्र गौड सरपंच वन पंचायत कुवा एवं सुरेश पवार सरपंच मातला एवं गोपाल सिंह चौहान बड़ोगी महावीर सिंह राणा वन पंचायत रिखाऊ एवं जेंयनदर रागड सरपंच वन पंचायत केवल गांव, सुनील राणा वन दरोगा गोडर बिट, सहित सैकड़ो सरपंचों ने वन पंचायत अग्नि गोष्ठी का प्रशिक्षण लिया है ,जिस प्रशिक्षण में एसडीओ बड़कोट साधु लाल द्वारा लोगों को जानकारी दी गई है ।इस प्रशिक्षण समस्त सरपंचों ने भाग लिया ।

 

समस्त मीटिंग में वन पंचायत सरपंच विजय सिंह रावत वन पंचायत कोठार, कपूरचंद पंवार वन पंचायत डर्बिल, सरोज पंवार वन पंचायत गैर मुगरसती,राकेश रावत सरपंच भुनाड गांव , मनवीर सिंह राणा सरपंच वन पंचायत कुड ,उदय सिंह राणा सरपंच बाल पंचायत सरनोल, राजेंद्र सरपंच वन पंचायत कामरा, प्रताप सिंह चौहान सरपंच वन पंचायत सिंगुणी, समस्त सरपंचों का सहयोग रहा है

डीएफओ द्वारा फ्री ग्राउंड की जानकारी एवं माइक्रो प्लान से संबंधित योजनाओं और बजट पर भी चर्चा की गई, जिस पर सभी अधिकारियों के द्वारा वन पंचायत सरपंचों को आश्वासन दिया गया है कि आगामी बजट सत्र में वन पंचायत सरपंचों की सारी समस्याएं हल की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button