
Uttarakhand ki baat
चमोली। बद्रीनाथ के पास माणा गांव में शुक्रवार को ग्लेशियर टूटने से जो दुखद हादसा हुआ है उसमें बीआरओ के 57 मजदूर जो आमी मूवमेंट के लिए बर्फ हटाने का काम करते हैं, इसकी चपेट में आ गए। जिला प्रशासन को करीब 11 बजे एवलांच आने की सूचना मिली। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने तुरन्त आर्मी, आईटीबीपी, एसडीआरफ, बीआरओ तथा पुलिस की संयुक्त टीम को बचाव, खोजबीन के रवाना किया।
डीएम ने बताया कि 57 में से अभी तक 32 मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। बाकी 25 मजदूरों को खोजबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि एनडीआरफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। प्रधानमंत्री कार्यालय से भी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनीटरिंग की जा रही है। और जिला प्रशासन की यथासंभव मदद दी जा रही है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना से प्रभावित व्यक्तियों को हरसंभव सहायता देने के निर्देश दिए है। और शनिवार को मुख्यमंत्री रेस्क्यू ऑपरेशन में पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।
उन्होंने कहा कि बर्फबारी और रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड रहा है। आशा करते हैं कि हम 25 मजदूरों को भी सकुशल निकाल पाएंगे।इस दौरान जिलाधिकारी ने जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और आर्मी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर कल भी मौसम खराब रहा तो इन अस्पतालों में घायलों का उपचार किया जाएगा। मौके पर पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, एसडीएम चन्द्रशेखर वशिष्ठ व एसीएमओ एमएस खाती मौजूद रहे।