सराहनीय प्रयास : ग्रामीणों ने श्रमदान से किया मोटरमार्ग चलने लायक
भीरी परकण्डी मक्कूमठ मोटर मार्ग

रूद्रप्रयाग। विगत कई दिनों से भीरी परकंडी मक्कूमठ राज्य मार्ग 97 अवरूद्ध चल रहा है जिसपर लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ द्वारा कार्य किया गया था लेकिन मार्ग अभी तक खुलवा नहीं पाए बहुत बड़ा क्षेत्र होने के बावजूत भी जिस पर प्रतिदिन लगभग 100 से ज्यादा गाड़ियां चलती हैं इस प्रकार विभाग की लापरवाही से बीमार आदमी को हॉस्पिटल जाने आने में बहुत परेशानी हो रही तथा स्कूल के बच्चे पढ़ाई से वंचित हो रहे थे ।
जिसमें परकंडी ककोला पैलिंग नहरा कुडलिया आदि गांवों से लगभग प्रतिदिन 20 से 25 बच्चे भीरी स्कूल इसी मार्ग से जाते हैं लेकिन विभाग द्वारा इस मार्ग पर एक दिन कार्य किया गया जिस पर काम करने के बावजूद भी पैदल आवाजाही करना भी संभव नहीं था उसके तथपचात समस्त क्षेत्र वासियों एवम स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा इसी मार्ग को पैदल आवागमन के लिए गैथी फाफड़ा से पैदल जाने आने के लिए खुलवाया गया।
इस मार्ग पर जल्दी सम्बंधित विभाग द्वारा कार्य किया जाना चाहिए जिससे समस्त क्षेत्र वासियों को गैस आपूर्ति खाद्यान आपूर्ति बीमार आदमी व गर्भवती महिलाओं को हॉस्पिटल जाने की बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस रोड़ को खुलवाने का संज्ञान माननीय जिला अधिकारी महोदय शासन प्रशासन जल्दी ही इस रोड़ को सभी गाडियों के लिए आवागमन हेतु खुलवाने की कृपा करें
यह मार्ग समस्त क्षेत्र वासियों और पूरी तुगनाथ घाटी का एक मात्र ऐसा मार्ग है जिसपर लगभग 10 हजार लोगों का व्यवसाय संचालित होता है यदि विभाग द्वारा 2 दिन के अंतर्गत कार्य शुरू नहीं किया जाता तो समस्त क्षेत्रीय जनता NH 07 पर चक्का जाम करने के लिए बाध्य हो जाएगी ।
जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य परकण्डी वार्ड नं 04 श्रीमती प्रीति पुस्पवान और सदस्य क्षेत्र पंचायत भींगी मीनाक्षी देवी ग्राम पंचायत प्रधान परकंडी श्रीमती सुनीता बिष्ट। ग्राम पंचायत प्रधान उठिंड जयकृत कुंवर पेलिंग प्रधान सुनाेज नेगी भींगी प्रधान नीमा देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य परकंडी गजेंद्र चौधरी क्षेत्र पंचायत सदस्य परकंडी दुतिय शुरेशानंद तंगवान मक्कू प्रधान सुनीता मैठाणी ओरिंग प्रधान नारायण सिंह नेगी जलई सुरसाल प्रधान हीना देवी समस्त सामाजिक कार्यकर्ता सभी क्षेत्र वासी मक्कूमठ पाप जगपुड़ा उठिंड पैलिंग परकंडी भींगी ओरिंग जलई सुरसाल आदि सभी लोगों का सहयोग रहा।