राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व हिमोत्थान सोसायटी के सयुंक्त तत्वावधान में डिजिटल ऐप का हुआ शुभारंभ

लक्ष्मण सिंह नेगी/ऊखीमठ । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व हिमोत्थान सोसायटी के सयुंक्त तत्वावधान मे ब्लॉक सभागार मे ब्लॉक मिशन प्रबन्धन इकाई के अन्तर्गत लोकोस ऐप का विधिवत शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम मे लोकोस ऐप के जरिये तीन दर्जन गांवों की विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को डिजिटलीकरण लेन देन का प्रशिक्षण दिया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ ज्येष्ठ प्रमुख राकेश नेगी , खण्ड विकास अधिकारी अनुष्का , एन आर एम एल प्रभारी रणजीत रावत व नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियोऊ ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए ज्येष्ठ प्रमुख राकेश नेगी ने कहा कि लोकोस ऐप के जरिये डिजिलिटीकरण के माध्यम से होने वाला लेन – देन लखपति दीदियों व स्वयं सहायता समूहो से जुड़ी महिलाओं के लिए वरदान साबित होगा ।
उन्होंने कहा कि बाल संरक्षण आयोग व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं तथा लघु उद्योगो के माध्यम से सैकड़ो महिलाये आत्मनिर्भर बनकर अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणादायक बनी हुई हैं । खण्ड विकास अधिकारी अनुष्का ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकारो द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए लखपति दीदी सहित दर्जनों योजनाये संचालित की जा रही हैं ।
उन योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनने के लिए हर महिला मे भारी उत्साह देखने को मिल रहा है व भविष्य मे पूरे विकासखंड के अधिक से अधिक महिलाओ को स्वरोजगार की दिशा मे जोड़ने की सामूहिक पहल की जायेगी । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन प्रभारी रणजीत रावत ने महिलाओ को लोकोस ऐप डिजिटलीकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि ऐप के माध्यम से विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को लेन – देन में सुविधा मिलेगी तथा पारदर्शिता रहेगी ।
इस मौके पर सीमा देवी, कुसुम देवी, सरिता देवी , अनीता देवी, रेखा देवी, आरती रावत, प्रियंका देवी, पूनम देवी , उमा देवी , मोनिका देवी , कल्पेश्वरी रावत, इन्दू देवी , नीता देवी , वन्दना थपलियाल, रेखा रावत, प्रदीप थपलियाल, शान्ति प्रकाश , आशीष रावत सहित विभिन्न समूहो से जुडी महिलाये मौजूद रही ।