
अभिषेक नेगी/संवाददाता पौड़ी।
पौड़ी। सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर पौड़ी के रामलीला मैदान मे पहुंचे राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट का पौड़ी कांग्रेस ने पुरजोर विरोध किया, लगाए मुर्दाबाद के नारे, विधानसभा की गर्माहट से पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बचाव में महेंद्र भट्ट का एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने पहाड़ियों और विरोध प्रदर्शन करने वालों के लिए सड़क छाप भाषा का प्रयोग किया।
जिससे भट्ट प्रतिपक्ष के सवालों के घेरे में आ गये और पौड़ी कांग्रेस ने इस प्रकार के विचारों को घृणित मानसिकता से पहाड़ियों के विरोध में सवाल खड़े कर दिए, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गौरव सागर ने कहा कि सरकार के भले ही 3 साल पूरे हो गए हैं लेकिन निराशाजनक रहें हैं, भाजपा सरकार में मंत्री रहे प्रेमचंद अग्रवाल ने जिस प्रकार से सदन में पहाड़ियों का अपमान किया था। सांसद भट्ट ने उनके बचाव में प्रदर्शनकरियों को सड़क छाप शब्द का प्रयोग किया वह निंदनीय है।
इसलिए पौड़ी आगमन पर भट्ट का पुरजोर विरोध किया और जिस तरह आज भी पुलिस द्वारा हमें जबरन दबाव बना कर गिरफ्तार किया गया उससे कांग्रेस दबने वालों में नहीं है गलत का विरोध करते रहेंगे। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गौरव सागर ,आशीष नेगी , जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहित सिंह , जिलाध्यक्ष कांग्रेस विनोद नेगी , यशोदा नेगी , आयुष भंडारी , अमन नेगी , मुकुल कुमार आदि शामिल थे ।