
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधिनस्थों को साइबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं
इसी क्रम में थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा दून प्रेसिडेंसी स्कूल में Annual day के अवसर पर साइबर क्राइम के सम्बंध में जागरूकता पाठशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 1000 (विद्यार्थियों/अध्यापक/आमजन) को बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव और डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
छात्र छात्रो को ऑनलाइन फ्रॉड, फेक सोशल मीडिया अकाउंट, साइबर बुलिंग, ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड, एआई आधारित धोखाधड़ी, बैंकिंग एवं UPI फिशिंग, लिंक/OTP फ्रॉड के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सभी को किसी भी अनजान लिंक, कॉल या OTP पर विश्वास न करने, सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा न करने,मजबूत पासवर्ड का उपयोग करने और समय-समय पर बदलने, ऑनलाइन गेमिंग में अनजान लोगों से बातचीत न करने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर सूचना देने से अवगत कराया गया।
इस दौरान उपस्थित छात्रों/अध्यापकों को पुलिस टीम द्वारा किसी भी अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए ओटीपी या मांगी गयी निजी जानकारी को शेयर न किये जाने की हिदायत दी गई, साथ ही किसी के साथ भी साईबर अपराध घटित होने पर तत्काल हैल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु अवगत कराया गया।



