रूद्रप्रयागस्पोर्ट्स

अगस्तमुनि महाविद्यालय में 50वें स्वर्ण क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ

खबर को सुनें

रूद्रप्रयाग। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्तमुनि में 50 वां स्वर्ण क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ हुआ। केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने बतौर मुख्य अतिथि एवम् रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. कैलाश चंद्र दुदपुड़ी ने सभी अथितियों का स्वागत किया एवं छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि डिजिटल दुनिया के अत्यधिक प्रयोग के कारण नई पीढ़ी में खेलकूद के प्रति निरसता बढ़ रही है, इसलिए छात्र अपने शारीरिक , मानसिक विकास के लिए खेलकूद के प्रति रुझान बढ़ाएं और निरंतर प्रतिभाग कर अच्छा प्रदर्शन करें।

केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को खेल के प्रति जागरूक होना चाहिए, इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की आपार संभावनाएं हैं। जब एक कुशल खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करता है, तो पूरा राष्ट्र गौरवान्वित होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम महाविद्यालय को मॉडल कॉलेज बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं, जल्द ही महाविद्यालय में ncc इकाई स्थापित होगी और खेल मैदान का विस्तार एवम् सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि खेल महज एक खेल नहीं है अपितु उसमें सम्पूर्ण जीवन दर्शन होता है। प्रत्येक छात्र के पास अपना निश्चित लक्ष्य होना चाहिए , उसे प्राप्त करने के लिए वह निरंतर प्रयत्नशील रहे, विशेषकर खेलकूद में वह अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करे।

निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उदीयमान योजना को धरातल पर उतार रही है, जिसमें अनेक प्रकार की छात्रवृत्ति प्रोत्साहन हेतु आवंटित की जा रही हैं।

निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष नितिन नेगी ने महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि वाणिज्य, इतिहास, गृहविज्ञान और समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर स्तर की कक्षाओं का संचालन हो। क्रीड़ा परिषद के संयोजक डॉ. जितेंद्र सिंह ने क्रीड़ा कार्यक्रम की वार्षिक आख्या प्रस्तुत करते हुए विभिन्न उपलब्धियों से अवगत कराया।

इस दौरान नॉर्थ जॉन में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी आयुष, प्रियांशु, निहारिका एवम स्मिता को पुरस्कृत किया गया।खेलकूद के प्रथम दिवस में विभिन्न बहिरकक्षीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

मार्च पास्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिक्षा संकाय, द्वितीय स्थान विज्ञान संकाय तृतीय स्थान कला संकाय एवं चतुर्थ स्थान वाणिज्य संकाय ने प्राप्त किया।800 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में नेहा प्रथम, वंदना द्वितीय एवम अंजली तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में सचिन बिष्ट प्रथम, रोहित सिंह द्वितीय, हिमांशु तृतीय स्थान पर रहे।

400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में नेहा प्रथम, प्रियांशी द्वितीय, दिव्या तृतीय स्थान पर रही।बालक वर्ग में अतुल कुमार प्रथम, रोहित बैरवान द्वितीय, आशीष खुमरियाल तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में स्मिता प्रथम, नंदा द्वितीय, पूजा बुटोला तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में अतुल प्रथम, आयुष द्वितीय, प्रियांशु सिंह तृतीय स्थान पर रहे।

100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में स्मिता प्रथम, कंचन द्वितीय, प्रियांशी तृतीय स्थान पर रहे । बालक वर्ग में अमन कुमार प्रथम, आयुष टम्टा द्वितीय, रोहित लाल तृतीय स्थान पर रहे।चक्का फेंक में बालिका वर्ग में सलोनी प्रथम, मोनिका द्वितीय, साइना तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में अंकुश प्रथम, कन्हैया द्वितीय, नितिन राज तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. मनीषा सिंह एवम् डॉ. शशिबाला रावत ने किया।

इस अवसर पर अक्षय भारद्वाज (उप महाप्रबंधक रिन्यू), भूपेंद्र भंडारी(जनसंपर्क अधिकारी, केदारनाथ विधायक), अनसूया प्रसाद मलासी (वरिष्ठ पत्रकार)के साथ ही महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवम् छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button