
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को आपराधिक घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए अपने अपने क्षेत्र में निवासरत संदिग्धों/बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन तथा नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक को 01-07-2025 थाना सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत जमनपुर, पीठ वाली गली, थापा वाली गली, ईदगाह कालोनी, निगम रोड, बजांरागली तथा थाना नेहरू कालोनी क्षेत्रान्तर्गत राजीवनगर, रिस्पना नगर पर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा क्षेत्र में निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों के सत्यापन हेतु सत्यापन अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान 1100 से अधिक व्यक्तियों का सत्यापन किया गया, तथा किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 75 भवन स्वामियों/हॉस्टल व होम स्टे संचालकों के विरूद्ध 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 7,50,000 रूपये का जुर्माना किया गया तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले 08 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान कर 2000 रू0 का जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में संधिक्त रूप से घूम रहे 35 व्यक्तियों को थाने पर लाकर उनसे पूछताछ की गई।अभियान लगातार जारी है।
अभियान के दौरान की गयी कार्यवाही का विवरण:-
1- कुल व्यक्तियों का किया गया सत्यापन- 1105
2- 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किये गये चालानों की संख्या – 75
3- अध्यारोपित किया गया जुर्माना- 7,50,000/- रू0
4- 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत किये गये चालानों की संख्या – 08
5- जुर्माने की धनराशि- 2000/- रू0
6- थाने पर पूछताछ हेतु लाये गये संदिग्धों की संख्या- 35