रूद्रप्रयागहादसा
देर रात्रि में सनबैंड के पास हुई सड़क दुर्घटना में चलाया संयुक्त रेस्क्यू अभियान।

रूद्रप्रयाग। गत दिवस 25 जून 2025 की देर रात्रि को सवा 11 बजे के लगभग सूचना मिली थी कि सनबैंड के पास एक वाहन दुर्घटना हुआ है, इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी अधीनस्थ पुलिस बल सहित, एस.डी.आर.एफ., डी.डी.आर.एफ. की टीमें घटनास्थल पर पहुंची।
रात्रि करीब दो बजे तक चले रेस्क्यू अभियान में दुर्घटना ग्रस्त हुए वाहन सख्या UK07DH8233 के स्वामी विवेक प्रसाद मनोड़ी, पुत्र श्री चन्द्रमणि मनोड़ी, निवासी ग्राम मरोड़ा, नारायणबगड़, थाना थराली, जनपद चमोली हाल बैंक मैनेजर चमोली जिला सहकारी बैंक, सतेराखाल (रुद्रप्रयाग) अचेत अवस्था में मिले, जिनको कि जिला चिकित्सालय लाये जाने पर डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया।