जी का जंजाल बनी समस्या का पार्षद ने कराया समाधान

विनोद जोशी/कौलागढ़ देहरादून।
कौलागढ वार्ड की पार्षद देवकी नौटियाल ने लंबे समय से आम जनता के लिए मुसीबत बने चरखी गेट और कौलागढ बाजावाला मोड के एल टाईप ब्लाइंड मोड को आज ठीक करवा दिया गया है चरखी गेट के ब्लाइंड मोड पर जहां जाम लगने के साथ साथ दुर्घटनाएं होती रहती थी वहीं बाजावाला मोड का एल टाईप मोड इतना क्षतिग्रस्त था कि यहां पर से गाडियां निकालने में बहुत ज्यादा परेशानी हो रही थी।
पार्षद द्वारा जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात करके इस जी का जंजाल बनी बनी समस्या के समाधान का अनुरोध किया था मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी इसकी शिकायत की गयी थी जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा लोकनिर्माण विभाग को समस्या के समाधान के निर्देश दिए गए जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर लोकनिर्माण विभाग द्वारा पहले स्थलीय निरिक्षण किया गया।
बुधवार को पहले बाजावला मोड के क्षतिग्रस्त हिस्से को टाईल्स लगाकर ठीक किया गया और आज चरखी गेट के ब्लाइंड मोड पर खतरा बने खुली नाली को हिस्से को स्लैब लगाकर बंद कर दिया गया इन दोनों ही मोड के ठीक होने के न सिर्फ केवल जाम के झंझट से छुटकारा मिलेगा बल्कि दुर्घटनायें भी रुकेंगी इसके बाद बाजावाला मार्ग की क्षतिग्रस्त सड़क को टाईल्स लगाकर ठीक किया जायेगा पार्षद के इस प्रयास की जनता खुलकर सराहना कर रही है ।