रूद्रप्रयाग
काकड़ागाड़ में आज 04ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक सड़क मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए प्रतिबन्धित

जनपद रुद्रप्रयाग के काकड़ागाड़ क्षेत्रान्तर्गत जो कि भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्र है तथा आजकल हो रही बारिश के कारण इस क्षेत्र में वाहनों का आवागमन करना खतरनाक साबित हो सकता है। सम्बन्धित कार्यदायी संस्था लो0नि0वि0 ऊखीमठ के स्तर से इस क्षेत्र में मरम्मत कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
जिस कारण यहां पर आज अपरान्ह 04ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक सड़क मार्ग सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही हेतु प्रतिबन्धित रहेगा। इस अवधि में वाहनों की आवाजाही वैकल्पिक मार्ग बांसवाड़ा, पस्ताबैण्ड होते हुए लमगौंडी तिराहा से की जायेगी।