
हरिद्वार। रुड़की के सिविल लाईन कोतवाली क्षेत्र में मंगलौर बाईपास पर एक कार ने गाजियाबाद से आए बुजुर्ग कांवड़िया को टक्कर मार दी।
हादसे में अस्पताल में ईलाज के दौरान कांवड़िए ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंचे SP देहात शेखर चंद्र सुयाल ने स्थिति संभाली। इस दौरान स्वास्थ्य महकमे की घोर लापरवाही उजागर हुई। पुलिस ने मौके पर एम्बुलेंस बुलाने के लिए कई फोन किए, बावजूद इसके कोई भी एम्बुलेंस नहीं पहुंची।
घायल कांवड़िया को पुलिस ने अपनी गाड़ी से सिविल अस्पताल भेजा जहां उसकी मौत हो गई है। मृतक की पहचान गाजियाबाद निवासी 66 वर्षीय पुरुषोत्तम शर्मा के रूप में हुई है। SP देहात ने बताया कि टक्कर मारने वाली कार को पकड़ लिया गया है और पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने से पुलिस की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है।