केदारनाथ में खच्चर चलाने वाले बेटे ने रचा इतिहास
केदारनाथ में खच्चर से IIT तक शिक्षा कितनी महत्वपूर्ण है , बच्चे का भविष्य बदलने का एकमात्र तरीका , शिक्षा

रूद्रप्रयाग। मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार के बीरोंदेवल के निवासी अतुल कुमार का प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी मद्रास में एमएससी गणित विषय मे चयन हुआ है जिसके चलते उन्हें मद्रास के आईआईटी प्रतिष्ठित कॉलेज में प्रवेश मिला है। इतना ही नहीं बल्कि अतुल ने आईआईटी जम 2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया में 649 वीं रैंक हासिल की हैं ।
अतुल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड के सरकारी विद्यालय से प्राप्त की इसके साथ ही उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज बसुकेदार से हाई स्कूल की परीक्षा में 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में 17 वीं रैंक हासिल की थी जबकि इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में अतुल ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में 21 वां स्थान हासिल किया था।
बता दें अतुल कुमार ओम प्रकाश लाल के सुपुत्र हैं जो वर्तमान में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्र विश्वविद्यालय श्रीनगर से बीएससी अंतिम वर्ष के छात्र हैं। अतुल के परिजनों ने बताया कि अतुल बचपन से पढ़ाई में रुचि रखते आए हैं जिसकी बदौलत आज उन्होंने अपने सपने को पूरा किया है।
अतुल बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं जो केदारनाथ धाम में घोड़े खच्चर चलाकर पढ़ाई भी किया करते हैं। अतुल की आईआईटी मद्रास में जॉइनिंग जुलाई माह के अंत में होने वाली है जो अब अपने जीवन की एक नई शुरुआत करने वाले हैं।