आस्थाकेदारनाथ धाम यात्रारूद्रप्रयाग
गौरीकुण्ड में पहाड़ी के दरकने से मलबा-पत्थर आने पर पैदल मार्ग खोले जाने की कार्यवाही हुई शुरू
केदारनाथ धाम की ओर से आने वाले यात्रियों को सुरक्षाबलों की मदद से इस क्षेत्र से कराया जा रहा है पार।

रूद्रप्रयाग। देर रात्रि में गौरीकुण्ड के समीप श्री केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर पहाड़ी दरकने से पैदल मार्ग के बाधित होने पर सम्बन्धित कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग के स्तर से मार्ग को खोले जाने की कार्यवाही प्रचलित है, यहां पर मार्ग को चलने योग्य बनाये जाने के बीच केदारनाथ की ओर से वापस आ रहे यात्रियों को सुरक्षा बलों द्वारा सहारा देकर पार कराया जा रहा है।
वहीं गौरीकुण्ड से केदारनाथ की तरफ जाने वाले यात्रियों को मार्ग के पूरी तरह से आवागमन करने योग्य बनाये जाने तक रोका गया है। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सहित आपदा प्रबन्धन की टीमें मौजूद हैं।