
हरिद्वार। नाबालिग बेटी यौन शोषण मामले में पूर्व भाजपा महिला नेता और उसके प्रेमी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। कोर्ट की मंजूरी के बाद पुलिस पूर्व भाजपा महिला नेता और आरोपी प्रेमी सुमित पटवाल को रोशनाबाद जिला कारागार से निकालकर रानीपुर कोतवाली लेकर पुलिस पहुंची, जहां एसआईटी की टीम दोनों से गहन पूछताछ करेगी।
मामले के मुताबिक, जिला न्यायालय ने 28 जुलाई सोमवार को पूर्व भाजपा महिला नेता और आरोपी प्रेमी सुमित पटवाल को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा। आज मंगलवार को पुलिस दोनों को कारागार से एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) की पूछताछ के लिए रानीपुर कोतवाली लेकर आई। पूछताछ के बाद एसआईटी दोनों को मथुरा और आगरा ले जाकर डिजिटल और डॉक्यूमेंट एविडेंस जुटाएगी. वहीं रिमांड पर ले जाने के दौरान आरोपी महिला ने अपने पति पर उसे फंसाने का आरोप लगाया और कहा कि मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा है।
बताते चलें कि 4 जून 2025 को हरिद्वार पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा नाबालिग पीड़िता के पिता ने दर्ज कराया था। पिता ने अपनी शिकायत में बताया था कि उनका पत्नी से बीते कुछ समय से विवाद चल रहा है. इसीलिए उनकी पत्नी अलग रही है। बीते कुछ समय से उनकी नाबालिग बेटी अपनी मां के साथ ही थी। कुछ ही दिनों पहले वो अपने पिता के पास आई और गुमसुम सी रहने लगी। पूछने पर बेटी ने बताया कि मां ने अपने प्रेमी और अन्य दोस्त से उसका यौन शोषण कराया है. बताया कि मां, बेटी को कई बार हरिद्वार से बाहर भी लेकर गई, जहां होटलों में भी नाबालिग के साथ यौन शोषण किया गया।
आरोपी महिला बीजेपी की पूर्व नेता भी रही है।मामले के सामने आने के बाद भाजपा ने आरोपी महिला को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। पुलिस मामले में नाबालिग बेटी की मां (37 वर्षीय) और प्रेमी 33 वर्षीय सुमित पटवाल को 4 जून को ही गिरफ्तार किया. जबकि सुमित पटवाल के दोस्त 25 वर्षीय शुभम को पुलिस ने 5 जून को मेरठ से गिरफ्तार किया। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में धारा 70(2), 351(3), 3(5) BNS व 3(क)/4(2), 5(l)/6, 16/17 पॉक्सो में मुकदमा दर्ज किया है।