ऋषिकेश
लक्ष्मणझूला- नीलकंठ/यमकेश्वर बाधित मार्ग को खुलवाने के प्रयास जारी ।
पैदल यात्रियों की पुलिस व SDRF द्वारा करवाई जा रही सुरक्षित आवाजाही।

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला- नीलकंठ/यमकेश्वर मार्ग पर सुबह अचानक हुए भूस्खलन से पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण मार्ग पूर्णतः बाधित हो गया था। इस भूस्खलन के दौरान सड़क का लगभग 30 मीटर हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया, जिससे यातायात ठप पड़ गया।
मार्ग से मलबा हटाने का कार्य जेसीबी मशीनों की मदद से युद्धस्तर पर जारी है फिलहाल पैदल मार्ग बनाकर यात्रियों को सुरक्षित रूप से पुलिस व SDRF की सहायता से बाधित मार्ग से पार कराया जा रहा है। वाहनों हेतु शीघ्र ही मार्ग सुचारू किया जाएगा। लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा वाहनों को सुरक्षित स्थानों में रोका गया है पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
कृपया पुलिस प्रशासन का सहयोग करें एवं धैर्य बनाए रखें।