पार्षद ने कसी कमर, सडकों के गढ्ढे, जलभराव आदि से जनता को मिलेगी मुक्ति

विनोद जोशी/ कौलागढ़।
देहरादून। कौलागढ वार्ड की पार्षद देवकी नौटियाल ने सडकों के गढ्ढे, जलभराव आदि से जनता को हो रही परेशानी का संज्ञान लेते हुए आज लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को बुलाकर भौतिक निरिक्षण करवाया पार्षद महोदया ने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, श्री हनुमान मंदिर चौक सिंचाई विभाग कार्यालय के सामने मालती शाहू जी के घर के सामने हो रहे जलभराव की समस्या से लोकनिर्माण निर्माण विभाग के अघिकारियों को अवगत करवाया।
पीपल चौक से महालेखाकार कार्यालय तक की सड़क के गढ्ढों का निरिक्षण करवाया कौलागढ मुख्य मार्ग की स्थिति से अवगत करवाया और नासूर बन चुकी चरखी गेट पर कम जगह वाले एल टाईप मोड और क्षतिग्रस्त पुलिया का मौका मुवायना करवाया कौलागढ बाजावाला रोड पर जंगल शुरू होने से वाले मोड़ की ताजा स्थिति का अवलोकन करवाया मोड से आगे हर बरसात में भूस्खलन होने से कट रही सड़क का निरिक्षण करवाया ।
पार्षद महोदया ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों से शीघ्र अति शीघ्र समस्याओ का समाधान करने का आग्रह किया लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा जल्द सभी समस्याओं के उचित समाधान का आश्वासन दिया गया इस अवसर पर पूर्व प्रधान अनुज नौटियाल,यशपाल धवन, बलवंत कठैत, एस एस थापा,श्रीमती मालती शाहू,सूरज शाहू,सोनू गुप्ता, मनोज रावत,लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता जीएस कुण्डल ,अवर अभियंता एमएन भट्ट आदि उपस्थित रहे