आस्थाकेदारनाथ धाम यात्रारूद्रप्रयाग
केदारनाथ धाम पैदल मार्ग कई स्थानों पर बना हुआ है संवेदनशील
श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम यात्रा के बन्द होने की जानकारी के साथ लौटाया जा रहा वापस।

- रूद्रप्रयाग। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की संभावना जताए जाने तथा यात्रियों की सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए, जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग द्वारा दिनांक 12 से 14 अगस्त 2025 तक केदारनाथ धाम की यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित की गई है।
इस अवधि में जनपद रुद्रप्रयाग में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं को रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा गत दिवस से निरन्तर जवाड़ी बाईपास पर रोककर मौसम की गंभीर स्थिति एवं आगे मार्ग में संभावित भूस्खलन के खतरे की जानकारी दी जा रही है।
यात्रियों को समझाकर जवाड़ी बाईपास से ही सुरक्षित रूप से वापस लौटाया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या जनहानि से बचा जा सके।
बताते चलें कि गत दिवस बद्रीनाथ हाईवे पर रतूड़ा के पास एक वाहन बोल्डर्स व पत्थरों की चपेट में आ गया था, जिसमें 1 महिला की दुःखद मृत्यु व 4 लोग घायल हो गए थे।
मौसम साफ होने और मार्ग सुरक्षित पाए जाने पर यात्रा को पुनः सुचारु होगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे प्रशासन एवं रुद्रप्रयाग पुलिस के आधिकारिक अपडेट का इंतजार करें तथा खराब मौसम में यात्रा का प्रयास न करें।



