अपराधदेहरादून

दून की आबो-हवा में घोल रहे बदमाशी का जहर, पुलिस ने की सख्त कार्यवाही

Boys पीजी के बाहर घटित फायरिंग की घटना का 24 घण्टे के अन्दर दून पुलिस ने किया खुलासा

खबर को सुनें

*थाना प्रेमनगर*

 

थाना प्रेमनगर को सूचना मिली कि गंगोत्री बॉयज हॉस्टल के सामने 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फायरिंग की घटना की है। उक्त सूचना थानाध्यक्ष प्रेमनगर मय फोर्स के तत्कालa मौके पर पहुचे। घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फूटेज को चैक किया गया एवं पी०जी० के संचालक साहिल ग्रेवाल पुत्र  संदीप कुमार निवासी कमालपुर छुटमलपुर सहारनपुर से पूछताछ की गई।

जिससे जानकारी मिली कि उक्त हॉस्टल में वैभव तिवारी पुत्र शिव बचन तिवारी निवासी वाराणसी रहता है, जो घटना के समय हॉस्टल में मौजूद नही था। वैभव तिवारी का यूनिवर्सिटी के अन्य छात्रों के साथ काफी समय से विवाद चल रहा था। सीसीटीवी फुटेज में भी 02 व्यक्ति दूर फायर कर भागते दिखायी दिये।

घटना के संबंध में थाना प्रेमनगर पर हॉस्टल संचालक साहिल ग्रेवाल द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर अज्ञात अभियुक्त गणों के विरूद्व मु०अ०स० – 140/2025 धारा 109/351(3) बीएनएस एवं धारा 3/25/27 आर्म्स अधिनियम पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर थाना प्रेमनगर में 04 अलग अलग पुलिस टीमे गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करते हुए यूनिवर्सिटी में पड़ने वाले अन्य छात्रों से गहनता से पूछताछ की गई।

जिससे घटना मे शामिल 02 छात्रों की जानकारी पुलिस टीम को प्राप्त हुयी। प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा दोनों अभियुक्तों के घरों पर दबिश दी गई किन्तु घटना के बाद से ही दोनों अभियुक्त अपने घरों से फरार चल रहे थे तथा दोनों के मोबाईल फोन भी बन्द होना पाये गये।

पुलिस टीम द्वारा लागातार दी जा रही दबिश व चैकिंग के परिणाम स्वरूप फायरिंग की घटना में प्रकाश में आए अभियुक्त वेद भारद्वाज को पुलिस टीम द्वारा फन एंड फूड मार्ग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा साल्व एक जिन्दा एवं एक खोखा कारतूस बरामद किया गया।

अभियुक्त प्रेमनगर देहरादून स्थित एक यूनिवर्सिटी में बी- फार्मा तृतीय वर्ष का छात्र है। अभियुक्त से पूछताछ में घटना में शामिल कुछ अन्य अभियुक्तो/छात्रों के नाम प्रकाश में आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार दबिशें दी जा रही है।

पूछताछ का विवरण –

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि यूनिवर्सिटी में उनके अलग- अलग गुट है, जिसमे एक गुट में वेद भारद्वाज के साथ विपुल पवार व अन्य लड़के है तथा दूसरे गुट में विभव तिवारी व अन्य लड़के है। गर्मियों की छुट्टियों से पहले दोनों पक्षों का कॉलेज में पड़ने वाले अन्य लड़को पर प्रभाव जमाने को लेकर आपसी विवाद हुआ था।

जिसके बाद नए सत्र की शुरुवात से ही दोनो गुट एक दूसरे पर अपना वर्चस्व दिखाने की होड़ करने लगे। इसी विवाद के चलते अभियुक्त द्वारा दूसरे गुट के छात्रों को डराने की नीयत से रात्रि में हॉस्टल के बाहर फायर किया था।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

वेद भारद्वाज पुत्र श्री राम शरण भारद्वाज निवासी फालेन, थाना कौशिकला, जनपद मथुरा, उत्तर प्रदेश, उम्र – 21 वर्ष

बरामदगी का विवरण 

1- एक अवैध देशी तमंचा, 01 जिन्दा एवं 01 खोखा कारतूस

पुलिस टीम

1- उ0नि0 प्रवीण सैनी, चौकी प्रभारी विधोली

2- उ0नि0 अमित शर्मा, चौकी प्रभारी झाझरा

3- हे0का0 धर्मेन्द्र

4- का0 रवि शंकर

5- का0 जसवीर

6- का0 रोबिन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button