अपराधदेहरादून

सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग करना पड़ा भारी, दून पुलिस ने उतारी सारी खुमारी

सडक पर हुडदंग करते व्यक्तियों का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

खबर को सुनें

देहरादून। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें इंपीरियल हाइट मसूरी रोड के पास कुछ युवक आपस में लड़ाई झगडा करते दिखाई दे रहे हैं, का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी उपद्रवी युवकों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

निर्देशों के क्रम में थाना राजपुर पुलिस द्वारा विडियो का संज्ञान लेते हुए, वीडियो में उपद्रव करते दिखाई दे रहे व्यक्तियों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर 06 अभियुक्तों को 170 बीएनएसएस के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- आकाश राज पुत्र जितेंद्र बहादुर सिंह निवासी प्रभुनाथ नगर, थाना मुफसील, जिला सारन छपरा,बिहार हाल पता नियर मैक्स हॉस्पिटल, राजपुर देहरादून, उम्र 18 वर्ष

2- आदित्य दुबे पुत्र अखिलेश दुबे निवासी ग्राम बड़ामहादेव, थाना बोराबाजार, जिला गाजीपुर, उत्तर प्रदेश, हाल इंपिरियल हाइट्स राजपुर, देहरादून, उम्र 19 वर्ष

3- प्रखर पुत्र चंद्रशेखर निवासी ग्रामपंचायत मीरपुर, थाना चौथरा, जिला खगडिया, बिहार, हाल पता गोल्डन मैनोर सोसाइटी राजपुर, देहरादून, उम्र 20 वर्ष

4- सचिन सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी ग्राम पडलिया थाना देव, जिला औरंगाबाद, बिहार, हाल पता- डीआईटी हॉस्टल, राजपुर, देहरादून, उम्र- 20 वर्ष

5- अनिकेत पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम ब्यापुर, थाना मनेथ, जिला पटना, बिहार हाल पता इंपीरियल हाइट, राजपुर, देहरादून, उम्र 19 वर्ष

6- अभिषेक पुत्र धनंजय कुमार निवासी ग्राम रामनगर गड, थाना खगड़िया, जिला खगड़िया, बिहार, उम्र 20 वर्ष।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button