देहरादून
सड़क मार्ग में बाधा बन रहे पेड़ों की टहनियां कटाई छंटाई हेतु दिया पत्र

देहरादून/कौलागढ़। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जोशी ने भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद की महानिदेशक को पत्र लिखकर कौलागढ़ बाजावाला मार्ग पर आवागमन में बाधक बनी पेडों की शाखाओं की कटाई छंटाई करने की मांग की है।
महानिदेशक को लिखे अपने पत्र में उन्होंने अवगत करवाया कि बाजावाला मार्ग पर बांस और दुसरे पेडों की शाखाएं झुककर सड़क के बीचों बीच आ गयी हैं और कुछ स्थानों पर तो शाखाएं इतनी नीचे आ गयी हैं कि पैदल चलने वालों तक के सिर में टकरा रही हैं ।
विनोद जोशी ने बताया कि करीब आधा किलोमीटर तक के रास्ते में पेडों की शाखाओं के सड़क पर आने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है उन्होंने महानिदेशक से आवागमन में बाधक बनी शाखाओं की कटाई-छंटाई करवाने का अनुरोध किया है।