
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री संग्रहालय, नई दिल्ली में “भारत प्रतिभा सम्मान 2025” का भव्य आयोजन भारत प्रतिभा सम्मान परिषद द्वारा किया गया। इस विशेष अवसर पर देशभर के विभिन्न राज्यों से अनेक विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
इस वर्ष के सम्मान समारोह में उत्तराखंड से सुबोध राणा को उनके फिल्म मेंकिंग एवं रचनात्मक कार्यों के लिए “भारत प्रतिभा सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया। श्री राणा ने पर्वतीय क्षेत्रों में संघर्ष करते हुए भारत स्वच्छ अभियान पर फिल्म बनाई एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए अतुलनीय कार्य किए हैं। सुबोध राणा का बचपन से फिल्म निर्माता बनने का सपना था और वो अपने उत्तराखंड को पूरे विश्व में एक विशेष पहचान बना चाहते है।
उनका मानना है कि आज हॉलीवुड बॉलीवुड साउथ फिल्म सिनेमा भोजपुरी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री आगे बढ़ रही है परंतु आज उत्तराखंड और हिमाचल नॉर्थ फिल्म इंडस्ट्री बहुत पीछे हैं अगर देश की नॉर्थ फिल्म इंडस्ट्री आगे बढ़े तो हमारा देश फिल्मी दुनिया में चौतरफा विकास करेगा।
समारोह के मुख्य अतिथि रहे कैप्टन अनुराग सिंह ठाकुर जो भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश से लोकसभा सांसद हैं। उन्होंने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा,
“देश की वास्तविक शक्ति उसकी प्रतिभाओं में निहित है। आज हम ऐसे व्यक्तित्वों को सम्मानित कर रहे हैं, जिन्होंने समाज को दिशा दी है। सुबोध राणा जैसे कार्यकर्ताओं की प्रेरणा आने वाली पीढ़ियों को नए आयाम देगी।”
भारत प्रतिभा सम्मान परिषद द्वारा आयोजित यह समारोह भारत के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विविधता, सामाजिक समर्पण और नवाचार के प्रतीकों को राष्ट्रीय मंच पर पहचान देने का प्रयास है।
समारोह के अंत में सभी पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न एवं सम्मान पत्र प्रदान किये गये।