देहरादून
जर्जर बिजली के खंभों को बदलने की मांग को उपखंड अधिकारी सौंपा ज्ञापन

कौलागढ़ /देहरादून।ज्ञापन-सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जोशी ने आज उपखंड अधिकारी दक्षिण कार्यालय पहुंच कर उपखंड अधिकारी को कौलागढ़ वार्ड में जर्जर हो चुके बिजली के खंभों को बदलने का फोटो सहित ज्ञापन सौंपा ।
अपने ज्ञापन में उन्होंने उपखंड अधिकारी को अवगत करवाया कि कौलागढ वार्ड में लीची बाग के पास भैय्या क्लाथ हाउस के पास
शिव मंदिर काॅलोनी में पुष्पा नेगी जी के घर के पास और बाजावाला मार्ग पर त्रिवेणी चौक से आगे प्रेमा तिवारी जी के घर के पास लगे बिजली के खंभे जंग लगकर इतने सड़ गल चुके हैं कि ये कभी भी गिरकर हादसे का कारण बन सकते हैं ।
विनोद जोशी ने उपखंड अधिकारी से किसी अप्रिय घटना घटने से पहले इन जर्जर हो चुके बिजली के खंभों को बदलने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में रतन सिंह रावत जी और यशपाल धवन जी शामिल रहे ।