रूद्रप्रयागशिक्षा

चतुर्थ सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव 15-16 अक्टूबर को जवाहर नवोदय विद्यालय, बणसू, जाखधार, गुप्तकाशी में होगा आयोजित

मुख्यमंत्री धामी करेंगे चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ

खबर को सुनें

रुद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी परिषद ( सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज एंव विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग ) उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 में चतुर्थ सीमांन्त पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव का राज्य स्तरीय आयोजन 15-16 अक्टूबर को सीमान्त जनपद रुद्रप्रयाग के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बणसू, जाखधार, गुप्तकाशी में किया जा रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी की गरिमामयी उपस्थित में किया जाएगा।

उत्तराखण्ड विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी परिषद ( सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज एंव विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग ) उत्तराखण्ड सरकार राज्य में विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी की नोडल एजेंसीं है। परिषद प्रदेश मे विज्ञान, प्रौद्योगिकी एंव नवाचार को बढ़ावा देने व आम जीवन मे उसका समावेश करने के लिये प्रतिबद्ध संस्थान है ।

सीमान्त सशक्त राष्ट्र सशक्त की अवधारणा के साथ, सीमान्त जनपदों का विकास व वैज्ञानिक अवधारणा के उद्देश्य से परिषद प्रति प्रदेश के सीमांत पर्वतीय जनपदों (पिथौरागढ, बागेश्वर, चम्पावत, उत्तरकाशी, चमोली तथा रुद्रप्रयाग) में स्कूली छात्र – छात्राओ में विज्ञान, प्रौद्योगिकी एंव नवाचार को बढ़ावा देने के लिये ब्लॉक, जनपद तथा राज्य स्तर पर सीमान्त पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन करता आ रहा है।

यह आयोजन माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखण्ड सरकार के मार्गदर्शन में एवं महानिदेशक, युकॉस्ट प्रो० दुर्गेश पंत के दिशा निर्देशो के क्रम में आयोजित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य सीमांत क्षेत्रों के सतत विकास एवं वैज्ञानिक सशक्तिकरण पर केन्द्रित है ।

चतुर्थ सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव के लिए प्रस्तावित थीम – जलवायु परिवर्तन अनुकूलन रणनीतियों तथा आपदा जोखिम प्रबंधन एकीकरण ( Integrated climate change adaptation and mitigation strategies into disaster risk management plans) इसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक जल संसाधन एवं संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा को बढ़ावा देना और ऐसी रणनीतियाँ विकसित करना है जो पहाड़ी क्षेत्रों में एक स्थायी और स्थिति -स्थापक भविष्य सुनिश्चित करे ।

प्रदेश मे प्रथम सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव जनपद जवाहर नवोदय विद्यालय, चम्पावत तथा द्वितीय जनपद चमोली तथा तृतीय जवाहर नवोदय विद्यालय जनपद पिथौरागढ में संम्पन्न हुये। वर्ष 2025-26 में चतुर्थ सीमांन्त पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव का राज्य स्तरीय आयोजन 15-16 अक्टूबर को सीमान्त जनपद रुद्रप्रयाग के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बणसू, जाखधार, गुप्तकाशी में किया जा रहा है।

उक्त कार्यक्रम मे 300 स्कूली छात्र – छात्राओ, देश के प्रतिष्ठत वैज्ञानिक, विज्ञान संचारक तथा विज्ञान प्रर्दशको द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। विगत तीन वर्षो मे 1000 से अधिक स्कूली छात्र – छात्राओ द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

सभी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक एवं सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र – छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रत्येक प्रतियोगिता विज्ञान कविता पाठन हिन्दी, अंग्रजी, विज्ञान माँडल प्रतियोगिता, विज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं बाल चौपाल में प्रतिभागियों का चयन दोनों वर्गों में अलग-अलग पहले ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर आयोजित कर राज्य स्तर पर इसका राज्य स्तरीय आयोजन 15-16 अक्टूबर को सीमान्त जनपद रुद्रप्रयाग के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बणसू, जाखधार, गुप्तकाशी में किया जा रहा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button