बीजेपी नेता पंकज भट्ट ने कुलदीप रावत को पार्टी से निष्कासित करने की माँग की

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ बीजेपी नेता पंकज भट्ट ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से कुलदीप रावत को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित करने की माँग की है।
भट्ट ने कहा कि कुलदीप रावत द्वारा तल्लानागपुर-चोपता औद्योगिक एवं कृषि विकास मेले के दौरान पार्टी एवं राज्य सरकार के विरुद्ध सुनियोजित षड्यंत्र रचा गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं आम जनता को गुमराह करने का प्रयास किया, साथ ही मीडिया में लगातार सरकार और संगठन के खिलाफ भ्रामक बयानबाज़ी की।
पंकज भट्ट ने कहा कि “जो व्यक्ति 2027 के विधानसभा चुनाव के बहिष्कार जैसी बात करता है और संगठन की मर्यादाओं को तोड़ता है, ऐसे व्यक्ति को पार्टी में बने रहने का कोई नैतिक या संगठनात्मक अधिकार नहीं है।”
भट्ट ने प्रदेश नेतृत्व से मांग की है कि पार्टी अनुशासन और संगठन की गरिमा बनाए रखने हेतु इस विषय पर शीघ्र कार्रवाई की जाए ताकि कार्यकर्ताओं में सकारात्मक संदेश जा सके और अनुशासनहीनता पर अंकुश लगाया जा सके।



