बड़ी खबर: देहरादून पटेल नगर में हुआ यूको बैंक की नई शाखा का लोकार्पण
उत्तराखंड के 13 जिलों में खुल चुकी हैं यूको बैंक की 58 शाखाएं

देहरादून। यूको बैंक अचल कार्यालय देहरादून के अन्तर्गत एक नई शाखा पटेलनगर (3603) विधिवत्त पूजा के साथ लोकार्पण किया गया। जिस अवसर पर यूको बैंक के महाप्रबंधक कारोबार विकास अम्बिकानन्द झा,अंचल प्रमुख रणधीर कुमार, पटेल नगर शाखा प्रबंधक कुमारी प्रीति राज आदि उपस्थित थे।

इस शुभ अवसर पर सम्मानीय ग्राहक (रणवीर सिंह जी शाखा के प्रथम ग्राहक) एवं अन्य ग्राहक उपस्थित थे। शाखा में ग्राहक बैठक के दौरान बैंक के अनेकों, डिपॉजिट एव ऋण उत्पादों की जानकारी भी दी गई। आज की बैठक में बैंक के अनेकों डिजिटल उत्पादों की जानकारी भी दी गई।
शाखा के उद्घाटन के समय यूको बैंक के कर्मचारियों में एक नई ऊर्जा का प्रवाह देखा गया। गौरतलब हो कि उत्तराखंड की 13 जिलों में यूको बैंक की कुल 57 शाखाएं थी और इस शाखा के साथ अब पूरे उत्तराखड़ में यूको बैंक की 58 शाखाएं हो चुकी है। जिनमें यूको बैंक समस्त स्टाफ अपने ग्राहकों के प्रति उच्चसेवा देने हेतु वचनबद्ध हैं।



