उत्तरकाशीराजनीति

बदलाव की शुरुआत—कांग्रेस में बड़ी घर वापसी, संगठन हुआ और मज़बूत: प्रदीप सिंह रावत

कांग्रेस की पारदर्शी कार्यशैली पर विश्वास बढ़ा—30 से अधिक कार्यकर्ताओं की घर वापसी: प्रदीप सिंह रावत

खबर को सुनें

उत्तरकाशी। जिला कांग्रेस कार्यालय उत्तरकाशी में जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह रावत का स्वागत किया गया तथा निवर्तमान जिला अध्यक्ष मनीष राणा के कार्यकाल में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा हासिल की गई उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया।

बैठक में संगठन की आगामी रणनीति और कार्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। नव नियुक्त जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह रावत ने बताया कि आज जिला कांग्रेस कार्यालय उत्तरकाशी में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस में वापसी करते हुए पुनः कांग्रेस की मुख्यधारा को अपनाया। उन्होंने कहा कि ये सभी साथी पूर्व में कांग्रेस परिवार का अभिन्न हिस्सा रहे हैं, और आज पुनः अपने घर लौटे हैं।

उन्होंने बताया कि विशेष रूप से आंदोलनकारी युवा नेता अभिषेक जगूड़ी ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। उनके साथ लगभग तीस से अधिक युवाओं ने कांग्रेस की नीति, सिद्धांत और जनता के प्रति समर्पण पर विश्वास जताते हुए पार्टी में वापसी की। यह कांग्रेस के प्रति बढ़ते भरोसे और जनता के बीच पार्टी की सकारात्मक छवि का प्रमाण है।

प्रदीप सिंह रावत ने कहा कि बढ़ता हुआ जनसमर्थन इस बात का संकेत है कि जनता अब बदलाव चाहती है। कांग्रेस की पारदर्शी कार्यशैली, जनता के मुद्दों के समाधान के प्रति प्रतिबद्धता और जनभावनाओं का सम्मान ही आज लोगों को पुनः कांग्रेस की ओर आकर्षित कर रहा है।

उन्होंने विश्वास जताया कि नए साथियों के जुड़ने से संगठन और अधिक मजबूत होगा तथा हम सब मिलकर उत्तरकाशी की जनता की आवाज़ को पूरी मजबूती से उठाएँगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. नागेंद्र दत्त जगूड़ी, घनानंद नौटियाल, मनीष राणा, अरविन्द कुड़ियाल (प्रतिष्ठित व्यवसायी), विजेंद्र नौटियाल, पूर्व प्रमुख कनकपाल सिंह परमार, प्रदीप भट्ट, कमल रावत, मनोज पवार, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख भटवाड़ी विक्रम रावत, नवीन भंडारी, जीतम सिंह रावत, महावीर रावत, बी.एल. घालवान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद सिंह पंवार, मनीष पंवार, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस भगवान चंद, सुधीश पंवार, रमन तथा कांग्रेस महिला नेतृत्व श्रीमती कविता जोगला, श्रीमती मीना नौटियाल, श्रीमती बीना शाह, बहन संतोषी रावत, कु. शालिनी रावत, श्रीमती पवित्रा राणा, श्रीमती मधु रावत, श्रीमती राखी राणा एवं श्रीमती एकादशी देवी एवं भारी संख्या में जनमानस उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button