
डालनवाला। आज दिनांक- 13/12/2025 को राकेश नेगी पुत्र मंगल सिंह नेगी निवासी लेन न0- 3, म0न0-40 तेग बहादुर रोड थाना डालनवाला देहरादून ने चौकी आराघर पर आकर सूचना दी की उनके पिता श्री मंगल सिंह नेगी निवासी उपरोक्त उम्र 88 वर्ष आज प्रातः घर से मॉर्निंग वॉक पर गए थे जो अभी तक वापस घर नहीं आए हैं।
अत्यधिक बुज़ुर्ग होने के कारण उनकी याददाश्त कमजोर हैं | सूचना पर तत्काल डालनवाला पुलिस द्वारा टीम गठित कर उक्त सीनियर सिटीजन मंगल सिंह नेगी की तलाश मे थाना क्षेत्र में पड़ने वाले अस्पताल, बस स्टैंड में जाकर तलाश करते हुए अल्प समय में बुज़ुर्ग व्यक्ति मंगल सिंह नेगी उपरोक्त को सीएमआई हॉस्पिटल के पास सकुशल बरामद किया गया।
मंगल सिंह नेगी अपने विषय मे कोई जानकारी नहीं दे पा रहे थे, अपने घर का रास्ता भटकने के कारण घर को खोज रहे थे। उक्त बुजुर्ग व्यक्ति को तत्काल चौकी आराघर लाकर सकुशल उनके पुत्र राकेश नेगी के सुपुर्द किया गया तथा परिवार जनों को भी भविष्य में बुज़ुर्ग व्यक्ति को इस प्रकार अकेला न छोड़ने के सम्बंध में उचित हिदायत दी गई
बुज़ुर्ग व्यक्ति को अल्पसमय में सकुशल वापस पाकर परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया।
पुलिस टीम :
1- उ0नि0 नरेंद्र कोटियाल, चौकी प्रभारी आराघर
2- का0 मधुसूदन
3- का0 रोहित भंडारी



