
टिहरी।उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़े काम की खबर है, आपको बता दें कि अगर आप भी इंजिनियरिंग के फील्ड में रुचि रखते हैं और आपके पास है तय योग्यता तो आपके लिए टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने ऑफिस ट्रेनिंग एग्जीक्यूटिव इंजीनियर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आगामी 14 मार्च तक thdc. Co. In की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बताते चलें यह बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर होने वाला है क्योंकि इसमें उन्हें उनकी योग्यता व क्षमता के अनुसार नौकरी दी जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा से लेकर योग्यता तक तय कर ली गई है। टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने ऑफिस ट्रेनी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर माइन सर्वेयर समेत 144 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी से शुरू हो गई है जिसकी अंतिम तिथि 14 मार्च घोषित की गई है। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार THDC की आधिकारिक वेबसाइट thdc.Co.In पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
दरअसल इस भर्ती मे सिविल इंजीनियर के 30 पद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 25 पद, मैकेनिकल इंजीनियर के 20 पद, जियोलॉजी एंड Goo-टेक्निकल इंजीनियर के 7 पद, इंवायरमेंट इंजीनियर के 8 पद, माइनिंग इंजीनियर- 7 पद, ह्यूमन रिसोर्सेज (एग्जीक्यूटिव) – 15 पद, फाइनेंस – 15 पद, विंड पॉवर इंजीनियर (ग्रुप बी) – 2 पद, जूनियर ऑफिसर ट्रेनी (गेस्ट हाउस) – 7 पद, जूनियर माइन सर्वेयर (ग्रेड ।) – 1 पद, जूनियर माइन सर्वेयर (ग्रेड II)- 2 पद, जूनियर ओवरमैन (ग्रेड 1)- 2 पद, जूनियर ओवरमैन (ग्रेड II)- 3 पद भरे जाने है। जिसके लिए जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ₹600 का भुगतान करना होगा जबकि अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया
इंजीनियर पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। जिसमे आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई/बी.टेक/बीएससी फुलटाइम इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए।
वहीं जूनियर माइनर, ओवरमैन ग्रेड की अधिकतम आयु 36 वर्ष और जूनियर माइनर, ओवरमैन ग्रेड ।। की अधिकतम आयु 32 वर्ष तय की गई है। जूनियर ट्रेनी की अधिकतम आयु 27 वर्ष है।आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।