
सपना बुटोला/देहरादून।उत्तराखंड समेत देश भर के युवाओं के लिए यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया एक सुनहरा अवसर लेकर आया है जिसके चलते UBI ने अप्रेंटिसशिप के 2691 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बीते 19 फरवरी से शुरू कर दी है जिसकी अंतिम तिथि 5 मार्च रखी गई है। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार यूनियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.unionbankofindia.co. या bfsissc. Com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह मौका उन लोगों के लिए अच्छा है जो बैंकिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।
यूनियन बैंक के 2691 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए विभिन्न क्षेत्रों के लिए रिक्तियां निर्धारित की गई है जिसमें उत्तराखंड में 9 पदों पर, आंध्र प्रदेश में 549, अरुणाचल प्रदेश में 1, असम में 12, बिहार में 20, चंडीगढ़ में 11, छत्तीसगढ़ में 13, गोवा में 19, गुजरात में 125, हरियाणा में 33, हिमाचल प्रदेश में 2, जम्मू कश्मीर में 4, झारखंड में 17, कर्नाटक में 82, केरल में 118, मध्य प्रदेश में 81, महाराष्ट्र में 296, दिल्ली में 69, ओडिशा में 53, पंजाब में 48, राजस्थान में 41, तमिलनाडु में 122, तेलंगाना में 304,उत्तर प्रदेश में 361, और पश्चिम बंगाल में 78 पदों पर भर्ती की जाएगी।
योग्यता uttarakhand bank jobs 2025:-
यूनियन बैंक में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने 1 अप्रैल 2021 या उसके बाद स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो इस बात का आवश्यक ध्यान रखा जाए। जिसके लिए आयु सीमा 1 फरवरी 2025 तक न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों की आयु सीमा में छूट दी गई है। जिसमें ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल , एससी / एसटी के उम्मीदवारों को 5 साल और पीडब्ल्यूबीडी (पर्सन विद डिसएबिलिटी) को 10 साल की छूट मिलेगी।
ये रहेगा आवेदन शुल्क:
ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 800 रुपये का शुल्क देना होगा ।
एससी, एसटी, महिला कैंडिडेट्स के लिए 600 रुपये है। जबकि पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया। आवेदन शुल्क के साथ जीएसटी भी अलग से भुगतान करना होगा।