
देहरादून । उत्तरकाशी में गंगोत्री क्षेत्र में हरसिल धराली क्षेत्र में आईं भीषण आपदा में प्रभावित लोगों की सहायता के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड के अध्यक्ष करण माहरा आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंच गए हैं और वहां कल से ही मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीम की हौसला अफजाई व प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता करने का प्रयास कर रहे हैं।
यह जानकारी आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने दी। श्री धस्माना ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देशानुसार उत्तरकाशी जिला अध्यक्ष मनीष राणा प्रदेश महामंत्री घनानंद नौटियाल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कल घटना।घटित होने के कुछ घंटों के अंदर ही राहत बचाव व सहायता का कार्य शुरू कर दिया था और प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा कल सूचना मिलते ही कुमाऊं से उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गए थे, खराब रास्ते और खराब मौसम के बावजूद सड़क मार्ग से आज देर शाम हरसिल धराली पहुंच गए।
श्री धस्माना ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी व पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा लगातार प्रदेश नेतृत्व से संपर्क में हैं और हम उनको राहत बचाव कार्य व स्थितियों से अवगत करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं ने राहत बचाव कार्य में जुटने के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है।
श्री धस्माना ने कहा कि यह राज्य में एक आपातकालीन व संकट की घड़ी है जिसमें पूरी प्रदेश कांग्रेस पार्टी राहत बचाव कार्य में राज्य सरकार व शासन प्रशाशन के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी हैं लेकिन सरकार व प्रशाशन को इस आपदा में मृतकों जिनके शव मिले हैं और लापता लोगों की संख्या बतानी चाहिए क्योंकि इनके बारे में लोगों में बहुत भ्रम है।
श्री धस्माना ने कहा कि आपदा के कारणों व राहत बचाव कार्य के बारे में कांग्रेस आपदा राहत बचाव कार्य पूर्ण होने तक कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं करेगी । उन्होंने राहत बचाव में लगे भारतीय सेना , आई टी बी पी , एनडीआरएफ और एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशाशन को साधुवाद दिया ।