आस्थाउखीमठरूद्रप्रयागसंस्कृति
आपदा के कारण देवरियाताल महोत्सव स्थगित

लक्ष्मण सिंह नेगी /उखीमठ। उत्तरकाशी धराली मे विगत दिनो आई भीषण आपदा के कारण आगामी 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पर्यटक स्थल देवरियाताल में लगने वाले मेले को स्थगित किया गया है ।
देवरियाताल महोत्सव समिति व सारी ,ऊखीमठ व मनसूना उप समितियों के पदाधिकारियों द्वारा पर्यटक स्थल देवरियाताल में सादगी से नाग राजा की पूजा कर युगों से चली आ रही परम्परा को जीवित रखा जायेगा तथा विभिन्न स्थानों से निकलने वाली भगवान श्रीकृष्ण की झांकियों व देवरियाताल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को स्थगित किया गया है।